Cg Teacher Vacancy 2024 | भर्ती के लिए – 17 पद Apply Online

By admin

Published on:

Cg Teacher Vacancy 2024

Cg Teacher Vacancy 2024 Short Information

Short Information : जिला कबीरधाम अंतर्गत जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति कबीरधाम के अधीनस्थ संचालित विशेष पिछडी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय पोलमी एवं चौरा हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अस्थायी रुप से शाला संचालन हेतु मानेदय पर अतिथि शिक्षक पी.जी.टी./टी.जी.टी. की पूर्ति हेतु विज्ञापन तिथि से दिनांक 25.09.2024 को कार्यालयीन समय पर कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कबीरधाम प्रथम तल कलेक्ट्रेक्ट परिसर में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है

Teaching Vacancy in Chhattisgarh Overview

क्रमांकसंस्था का नामपदनामसंख्याआयु सीमामानदेय प्रति कालखण्ड व प्रतिदिनअधिकतम कालखण्ड
1बैगा आवासीय विद्यालय पोलमीपी.जी.टी- हिन्दी121-35 वर्षविशेष पिछड़ी जनजाति4
पी.जी.टी- अंग्रेजी121-35 वर्ष4
पी.जी.टी- सामाजिक विज्ञान121-35 वर्ष4
पी.जी.टी- विज्ञान121-35 वर्ष4
टी.जी.टी- हिन्दी121-35 वर्ष4
टी.जी.टी- अंग्रेजी121-35 वर्ष4
टी.जी.टी- गणित121-35 वर्ष4
टी.जी.टी- विज्ञान121-35 वर्ष4
टी.जी.टी- सामाजिक विज्ञान121-35 वर्ष4
2बैगा आवासीय विद्यालय चौरापी.जी.टी- गणित121-35 वर्षविशेष पिछड़ी जनजाति4
पी.जी.टी- सामाजिक विज्ञान121-35 वर्ष4
पी.जी.टी- विज्ञान121-35 वर्ष4
टी.जी.टी- अंग्रेजी121-35 वर्ष4
टी.जी.टी- गणित121-35 वर्ष4

Primary Teacher Vacancy in Chhattisgarh Important Points

  • आयु की गणना :- अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 01.07.2024 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं 35 वर्ष से अधिक न हो । छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष छूट प्रदान करने संबंधी नियम लागू होगा ।
  • अनिवार्य योग्यता :- (पी. जी. टी हेतु)
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर हो ।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी. एड. उत्तीर्ण होना चाहिए ।
  • सी-टेट अथवा स्टेट टेट उत्तीर्ण हो । ( उच्च प्राथमिक)
  • जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

Cg Teacher Vacancy 2024 Qualification

  • 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ संबंधित विषय में स्नातक (संबंधित विषय में अंतिम वर्ष की प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है | )
  • 2. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी. एड. उत्तीर्ण होना चाहिए ।
  • 3. सी-टेट अथवा स्टेट टेट उत्तीर्ण हो । (प्राथमिक)
  • 4. जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है ।

Cg Teacher Vacancy 2024 Instructions for Submitting the Application Form

  • 1. आवेदन पत्र संलग्न प्रारुप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे, भरे हुए आवेदन बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित संस्था व पदनाम जिसके लिए आवेदन किया गया है स्पष्ट रूप से उल्लेखित हो ।
  • 2. प्रत्येक पद व संस्था हेतु अलग-अलग आवेदन करना होगा।
  • 3. आवदेन पत्र निर्धारित तिथि 25.09.2024 को सायं 5.00 बजे तक रजिस्ट्रर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कबीरधाम छ.ग. के पते स्वीकार किया जावेगा, निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर स्वीकार नहीं किया जावेगा ।
  • 7. आवेदन पत्र में अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण जानकारी पाये जाने पर आवेदन विना सूचना के निरस्त कर दिया जावेगा। एक बार आवेदन किये जाने के बाद इसमें संशोधन की अनुमति नहीं होगी। भरे गये आवेदन में संलग्न अभिलेख जिला स्तर पर काउसलिंग / साक्षात्कार के समय मूल अभिलेखों से मिलान करने पर कमी या अंतर पाया जाता है तो निरस्त मानी जावेगी जिसके लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार रहेंगे ।
  • 8. विज्ञापन संबंधी किसी भी प्रकार का सूचना / संशोधन जिले की बेवसाईट
    www.kawardha.gov.in पर अपलोड कर सूचित किया जावेगा । पृथक से सूचना / बुलावा पत्र नहीं भेजा जावेगा ।

Also Read :

Chhattisgarh Teacher Vacancy आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की अभिप्रमाणित छायाप्रति की सूची

  • 1. हाईस्कूल सर्टिफिकेट की अंक सूची की स्व- हस्ताक्षरित छायाप्रति ।
  • 2. हायर सेकेन्डरी सटिर्फिकिट की अंक सूची की स्व- हस्ताक्षरित छायाप्रति ।
  • 3. स्नातक की अंक सूची की स्व- हस्ताक्षरित छायाप्रति ।
  • 4. स्नातकोत्तर की अंक सूची की स्व- हस्ताक्षरित छायाप्रति ।
  • 5. बी. एड. उत्तीर्ण की अंक सूची की स्व- हस्ताक्षरित छायाप्रति ।
  • 6. सी – टेट अथवा स्टेट टेट उत्तीर्ण प्रमाण पत्र की स्व- हस्ताक्षरित छायाप्रति ।
  • 7. अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के आवेदकों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की स्व- हस्ताक्षरित छायाप्रति ।
  • 8. मूल निवास प्रमाण पत्र की स्व- हस्ताक्षरित छायाप्रति ।
  • 9. रोजगार कार्यालय को जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र की स्व- हस्ताक्षरित छायाप्रति ।
  • 10. आधार कार्ड की स्व- हस्ताक्षरित छायाप्रति ।

पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें Click hare

आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं Join Link

प्रश्न 1: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

उत्तर: शिक्षक भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है।

प्रश्न 2: किस प्रकार की शिक्षक पद के लिए भर्ती हो रही है?

उत्तर: छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित शिक्षक पदों के लिए भर्ती हो रही है:
1. पी.जी.टी (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान)
2. टी.जी.टी (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान)

प्रश्न 3: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: आवेदन प्रक्रिया संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या जिले के शिक्षा विभाग के माध्यम से की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन या सीधे फॉर्म भरने की सुविधा हो सकती है।

प्रश्न 4: शिक्षक भर्ती के लिए किन योग्यताओं की आवश्यकता होती है?

उत्तर:
1. टी.जी.टी के लिए: स्नातक डिग्री और B.Ed.
2. पी.जी.टी के लिए: स्नातकोत्तर डिग्री और B.Ed.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment