Teacher Vacancy In Raipur Short Information
राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “समावेशी शिक्षा” के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से विकासखंड स्तर पर संसाधन स्त्रोत केंद्रों की स्थापना की गई है।
इन केंद्रों के लिए 02 फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर 31 मार्च 2025 तक के लिए पूर्णतः अस्थायी आधार पर मानदेय पर नियुक्ति की जानी है। इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनांक 30 सितंबर 2024 तक आमंत्रित किए जाते हैं। भर्ती की शर्तों, पात्रता और शैक्षणिक आवश्यकताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है|
Table of Contents
Teacher Vacancy In Raipur Overview
क्रमांक | पदनाम | प्रतिमाह मानदेय | स्वीकृत पद | कार्य स्थल का विवरण |
---|---|---|---|---|
1 | फिजियोथैरेपिस्ट | ₹20,000 | 01 | वि.ख. रायपुर शहरी |
2 | फिजियोथैरेपिस्ट | ₹20,000 | 01 | वि.ख. तिल्दा एवं धरसींवा |
कुल योग | 02 |
Teacher Vacancy In Raipur Minimum Qualification
- 1. शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी डिग्री कोर्स ।
- 2. छ.ग. फिजियोथैरेपी परिषद में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
Teacher Vacancy In Raipur Terms And Conditions
- 1. फिजियो थैरेपीस्ट पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय पर रू. 20000 / – (अक्षरी – बीस हजार रूपये मात्र) प्रतिमाह दिया जावेगा। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी।
- 2.आवदेनकर्ता को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। संबंधित विकासखण्ड के उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी।
- 3. उम्मीदवारो को अनुबंध के आधार पर विशुद्ध रूप से अस्थाई एवं निर्धारित अवधि के लिए रखा जायेगा। अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नही करेगा।
- 4. अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार गानदेय वृद्धि और नियमितिकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नही होगा।
- 5. चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रदद माना जावेगा जिसकी सूचना नही दी जावेगी और सेवा स्वमेव समाप्त मानी जावेगी ।
- 6. रिक्तियों की संख्या परिवर्तनीय है।
- 7. आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू 7. चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्राप्त होने के पश्चात नियत तिथि तक कर्तव्य में उपस्थित होना पडेगा अन्यथा मैरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जायेगी और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नही दी जावेगी ।
- 9. कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा को विज्ञापन वापस लेने / चयन प्रक्रिया को रद्द करने के साथ ही उपरोक्त कार्य अवधी में कार्य से संतुष्ट नही पाये जाने की स्थिति में एवं किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में कार्य से पृथक करने का सम्पूर्ण अधिकार होगा।
Teacher Vacancy In Raipur फिजियोथैरेपीस्ट का कार्य दायित्व
- 1. विकासखण्ड में चिन्हांकित विशेष आवश्यता वाले बच्चों की सूची एवं केस स्टडी, विकासखण्ड संसाधन स्त्रोत केन्द्र में सुनियोजित तरीके से संधारित करना ।
- 2. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को थैरेपी प्रदान करना ।
- 3. विकासखण्ड संसाधन स्त्रोत केन्द्रों में थैरेपी के लिए प्रयुक्त सहायक सामग्री एवं उपकरणों के उपयोग का संपूर्ण दायित्व वहन करना।
- 4. संसाान केन्दों में थेरेपी के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को बी.आर.पी. के सहयोग से संसाधन स्त्रोत केन्द्रों तक पहुंच बनाने में सहायता करना / पालकों के साथ काउंसलिंग करना, अभिभावको को प्रेरित व मार्गदर्शन प्रदान करना ।
- 5. आवश्यतानुसार अन्य विकासखण्डों में भी विशेष आवश्यता वाले बच्चों को थैरेपी प्रदान करना ।
- 6. राज्य / जिला / विकासखण्ड स्तर से सौपे गये अन्य कार्यो का निर्वहन।
Teacher Vacancy In Raipur चयन प्रक्रिया
- 1. कक्षा 12वीं के प्रप्तांक का 20% |
- 2. निर्धारित न्यूनतम योग्यता का 70% |
- 3. आवेदित पद पर कार्यानुभव 10 अंक (प्रतिवर्ष पर 01 अंक अधिकतम 10 अंक)
- 4. चयन के समय किसी पद पर समान अंक के आवेदक होने स्थिति में जिन आवेदक की जन्मतिथि पहले की होगी उसका चयन किया जावेगा।
Teacher Vacancy In Raipur आवेदन जमा करने की प्रक्रिया
- 1. आवेदन निर्धारित प्रारूप में किया जावे तथा पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटो चस्पा कर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र एवं अन्य सभी प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
- 2. समग्र शिक्षा, जिला कार्यालय डाक में विलंब के लिए जिम्मेदार नही रहेगा, जिला द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यवसायिक योग्यता ही मान्य होगी ।
- 3. आवेदक को लिफाफे के उपर स्पष्ट अक्षरो में आवेदित पद का नाम उल्लेखित करना अनिवार्य होगा । आवेदित पद के लिए आवेदन पृथक-पृथक भरा जावें ।
- 4. आवेदन के साथ डाक टिकट चस्पा किया हुआ स्वयं का वर्तमान निवास का पता लिखा 02 लिफाफा संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।
- 5. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नही किये जायेगें । अमान्य आवेदनो के संबंध में पृथक से सूचना नही दी जावेगी ।
- 6. आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालया समग्र शिक्षा कक्ष क्र. 37 कलेक्ट्रेट परिसर जिला रायपुर छ.ग. के नाम से स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित किया जावेगा। निर्धारित अंतिम तिथि पश्चात आवेदन पर विचार नही किया जावेगा।
- आवेदन पत्र की उपलब्धता :- आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी रायपुर जिले के वेबसाईड raipur.govt.in पर देखी जा सकती है। दावा आपत्ति हेतु मेरिट सूची एवं चयन सूची भी वेब साईड व कार्यालय में देखी जा सकती है।
Also Read :
पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें Click hare
आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं Join Link
FAQ
प्रश्न 1: शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?
उत्तर: शिक्षक पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग होती है। PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के लिए उम्मीदवार को संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और B.Ed. की डिग्री होना आवश्यक है, जबकि TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और B.Ed. अनिवार्य है।
प्रश्न 2: शिक्षक भर्ती में आयु सीमा क्या होती है?
उत्तर: आयु सीमा पद के अनुसार भिन्न हो सकती है। सामान्यतः PGT और TGT पदों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के बीच होती है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाती है।
प्रश्न 3: शिक्षक भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या होती है?
उत्तर: चयन प्रक्रिया में सामान्यतः लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, और कभी-कभी डेमो कक्षाएं भी शामिल होती हैं। कुछ भर्ती प्रक्रियाओं में केवल मेरिट आधार पर भी चयन किया जा सकता है।