भर्ती का नाम : शिक्षक भर्ती
कुल पोस्ट : 90
विवरण : जिले में संचालित समस्त आवासीय विद्यालय पोटकबीनों में शिक्षकों के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक की व्यवस्था हेतु विज्ञापन प्रकाशन
संस्था का नाम : जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़)
प्रारंभ तिथि | अंतिम तिथि |
04/10/2024 | 15/10/2024 |
विज्ञापन
शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए जिले में संचालित पोटकेिविन आवासीय विद्यालयों में रिक्त पद (शिक्षक – सहायक शिक्षक) के विरूद्ध अतिथि शिक्षक ( पोर्टा केबिन ) की व्यवस्था किये जाने हेतु नीचे दर्शित कंडिका क्रमांक 01 से 12 में उल्लेखित निर्देशों का पालन करते हुए शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के द्वारा निर्देशित सेवा शर्तों के अधीन चयन कर, प्रस्ताव जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला दंतेवाड़ा में प्रस्तुत करना होगा, जिले से अनुशंसा उपरांत अतिथि शिक्षक को निर्देश देकर अध्यपान कार्य कराया जा सकेगा।
भर्ती हेतु रिक्त पद का विवरण
आवश्यक योग्यता
1. हेल्पर / आया / अटेंडेंट पद हेतु
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल (दसवीं) उत्तीर्ण ।
- छत्तीसगढ़ी का ज्ञान।
2. स्थानीय निवासी को प्राथमिकता ।
नियम एवं शर्ते
- अतिथि शिक्षक की व्यवस्था शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा की जाएगी।
- यह व्यवस्था शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा स्थानीय ( राजस्व जिला दन्तेवाड़ा) के लिए ही लागू होगा ।
- अतिथि शिक्षक प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5 ) के विरूद्ध शैक्षणिक योग्यता, कक्षा 12वीं में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण एवं डी. एड. उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जावेगी डी.एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थी नही मिलने की स्थिति में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण को अवसर प्रदान किया जायेगा ।
- अतिथि शिक्षक माध्यमिक स्तर ( कक्षा 6-8) के विरूद्ध शैक्षणिक योग्यता, संबंधित विषय में स्नातक में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण एवं डी. एड. उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जावेगी डी. एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थी नही मिलने की स्थिति में कक्षा स्नातक उत्तीर्ण को अवसर प्रदान किया जायेगा है।
- अतिथि शिक्षक मात्र एक अंतरिम व्यवस्था है, अतः किसी प्रकार का कोई नियमानुसार नियुक्ति /पदस्थापना आदेश जारी नहीं किये जायेंगें, अपितु चयनित होने के उपरांत संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण कराने के औपचारिक निर्देश समिति के अध्यक्ष के द्वारा दिए जायेंगें ।
- शाला में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था नियमित शिक्षक के पदभार ग्रहण करने तक प्रभावी होगी।
- अतिथि शिक्षकों की शैक्षिक व्यवस्था कभी भी शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा समाप्त की जा सकेगी।
- अतिथि शिक्षकों की अध्यापन के अतिरिक्त पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी सहभागिता अनिवार्य होगी, साथ ही संस्था प्रमुख (प्रधानाध्यापक एवं अधीक्षक) के निर्देशों का भी पालन करेंगें ।
- आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम पुरूष वर्ग 35 वर्ष व महिला वर्ग हेतु 45 वर्ष होगी।
- आवेदन संबंधित पोटाकेबिन में ही जमा किये जायेंगे । आवेदन करने की अंतिम तिथि 14.10.2024 निर्धारित है । इसके पश्चात आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे ।
- उपस्थिति :- संस्था प्रमुख द्वारा अतिथि शिक्षक की उपस्थिति हेतु पृथक से पंजी संधारित की जाएगी एवं मानदेय का भुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के आधार पर होगा। अतिथि शिक्षकों (पोटकेिचिन) का मानदेय प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5) हेतु रूपये 12,000/- प्रतिमाह एवं माध्यमिक स्तर (कथा 6-8 ) हेतु रूपये 15,000/- प्रतिमाह के मान से निर्धारित है।
- उक्त पदों के लिए प्राथमिकता का क्रम प्रथम पंचायत, द्वितीय विकासखण्ड निर्धारित होगा एवं एक से अधिक आवेदन होने की स्थिति में मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाना होगा ।
- किसी विषय में 1 से अधिक पद होने पर नियमानुसार आरक्षण रोस्टर का पालन करना होगा ।
- यह विज्ञापन दंतेवाड़ा जिले में संबंधित पोटाकेबिन क्षेत्र के दूसरे विकासखण्ड / जिले के संचालित समस्त आवासीय विद्यालय पोटाकेबिनों में अतिथि शिक्षक व्यवस्था हेतु है इसमें पंचायत एवं उसके अंतर्गत आने वाले विकासखण्ड के आवेदक ही आवेदन कर सकते है । आवेदक अपात्र होंगे ।
Also Read : Cg Balrampur Job Jila Panchayat Vacancy 2024
चयन प्रक्रिया
मेरिट के अनुसार होगी
Interested Candidate Can Read the Full Notification And important Link hare
PDF Download | Click hare |
Latest Updates | Click hare |
Whatsapp Group Link | Click hare |
Google Search Keywords:
cg teacher bharti news today,cg teacher bharti latest news,cg teacher bharti update,cg teacher bharti,cg teacher bharti 2024,cg teacher bharti news,cg teacher update,cg teacher vacancy,cg teacher,cg teacher bharti new update,cg teacher bharti update today,cg teacher bharti latest update,cg shikshak bharti latest news,cg teacher vacancy 2024,cg teacher bharti hadtal,cg teacher bharti classes,cg 33000 teacher bharti