Cg New Vacancy 2024 Savida Bharti Apply Form
भर्ती का नाम : संविदा नियुक्ति (Distillery Manager, Shift Incharge, Quality Control Officer, Medical Officer, Security In Charge)
विवरण : मक्का आधारित ईथेनॉल प्लांट के लिए विभिन्न पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु – कार्यालय माँ दंतेश्वरी मक्का प्रसंकरण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित कोण्डागांव , जिला – कोण्डागांव (छ.ग.)
संस्था का नाम : कार्यालय मॉ दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्या. कोण्डागांव
प्रारंभ तिथि | अंतिम तिथि |
04/10/2024 | 25/10/2024 |
Cg New Vacancy 2024 Short information
कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ रायपुर का आदेश कमांक / श.का./201/2023 / 2692 नवा रायपुर दिनांक 05.07.2023 के द्वारा स्वीकृत स्टॉकिंग पैटर्न के तहत माँ दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित, कोण्डागांव में ईथेनॉल संयंत्र में निम्नाकिंत रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन दिनांक 04/10/2024 से 25/10 /2024 तक कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से माँ दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित, कोण्डागांव, जिला कलेक्ट्रेट परिसर कक्ष क्रमांक 01. जिला कोण्डागांव के पते पर आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
Cg New Vacancy 2024 Vacancies, Eligibility, Salary, Age Limit
Also Read : New Vacancy in Chhattisgarh Recruitment
Cg New Vacancy 2024 Application Fee
Category | Application Fee |
---|---|
General, EWS, OBC | Rs. 00/- |
SC, ST, PWD | Rs. 00/- |
Cg New Vacancy 2024 Terms and Conditions (नियम और शर्तें)
- संविदा नियुक्ति नियमित सेवा नहीं है, अतः अनुकम्पा नियुक्ति की पात्रता नहीं होगी ।
- उक्त पदों पर संविदा नियुक्ति पाने वाले सेवायुक्त को निश्चित / फिक्स वेतन देय होगा । तथा सेवा नियमानुसार स्वीकृत यात्रा भत्ते / अवकाश की पात्रता होगी।
- छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को आरक्षित पदों में निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी ।
- चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति के समय समस्त प्रमाण-पत्र की मूल प्रतियां सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। सत्यापन उपरांत ही संविदा नियुक्ति आदेश जारी किया जावेगा ।
- सेवा नियम में उल्लेखित सक्षम कमेटी / प्राधिकारी द्वारा संविदा नियुक्ति की कार्यवाही की जावेगी |
- गबन, धोखाधड़ी, आर्थिक, अनियमितता आदि के मामलो में दंडित व्यक्तियों को संविदा नियुक्ति हेतु पात्रता नहीं होगी। नियुक्ति पश्चात् यदि ऐसे तथ्य संज्ञान में आने तथा आपत्ति पश्चात दोषी पाये जाते है, तो सेवा के किसी भी अवधि में संबंधित की नियुक्ति निरस्त की जावेगी ।
- आवेदक, अपनी अर्हता जांच कर तथा संबंधित सेवा शर्ते पूर्ण करने उपरांत ही आवेदन प्रस्तुत करें। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक को अयोग्य पाये जाने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जावेगी, इस संबंध में किसी प्रकार की पृथक से सूचना नहीं दी जावेगी ।
- अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई सूचना नहीं दी जावेगी। ऐसे आवेदन पत्र तत्काल अमान्य कर दिए जायेंगे ।
- उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- उम्मीद्वारों द्वारा नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटो आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर चस्पा किया जावे, जो कि स्वप्रमाणित हो ।
- उपरोक्त विज्ञापन में दर्शाए गए पदों की संख्या में वृद्धि / कमी / संशोधन / आपत्ति / आवेदन पत्रों पर विचार/स्वीकार / अस्वीकार करने तथा नियुक्ति संबंधी समस्त प्रक्रिया में चयन समिति (स्टॉफ उपसमिति) का अंतिम निर्णय मान्य होगा
- यदि कोई न्यायालयीन प्रकरण / आपराधिक प्रकरण हो तो तत्संबंध में शपथ पत्र अनिवार्यतः प्रस्तुत करें।
Cg New Vacancy 2024 Selection Process (चयन प्रक्रिया)
- अभ्यर्थियों का चयन मेरिट एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। स्टॉफ उपसमिति द्वारा तैयार की गई चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट क्रम सूची में से क्रमवार ही रिक्त स्थानों पर नियुक्तियां की जायेंगी ।
- निर्धारित योग्यता में प्राप्तांक का (80%) अंक एवं साक्षात्कार का अंक (अधिकतम 20 अंक) इस प्रकार कुल 100 अंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा तदानुसार नियुक्ति की जायेंगी ।
- साक्षात्कार – साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए आवेदनों की स्क्रीनिंग और अभ्यर्थियों के चयन सूची के संबंध में चयन समिति (स्टॉफ उपसमिति) का निर्णय अंतिम होगा। चयन समिति द्वारा निर्धारित संख्या में वांछित शौक्षणिक योग्यता में प्राप्तांक के आधार पर उच्चतर प्राप्तांक पाने वाले प्रत्येक पद हेतु 10-10 अभ्यर्थियों को बुलाया जायेंगा।
अधिकारियों / कर्मचारियों की भर्ती हेतु प्राथमिकताः-
- स्वीकृत स्टॉफिंग पैटर्न के अनुसार निर्धारित अर्हता एवं अनुभव की पूर्ति के अतिरिक्त, पद की आवश्यकतानुसार विशिष्ट योग्यता धारण करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
- प्लांट के अधिकारियों / कर्मचारियों के भर्ती के लिये उन अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी, जो छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी हो ।
- ऐसे अभ्यर्थियों को भी प्राथमिकता दी जायेगी, जिन्होने सहकारी प्रशिक्षण केन्द्रों से हायर डिप्लोमा इन को-ऑपरेटिव्ह मैनेजमेंट, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिस्टीलरी इंजीनियरिंग / डिस्टीलरी टेक्नॉलॉजी संबंधी डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण किया हो ।
Cg New Vacancy 2024 Application Submission Process (आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया)
- प्रत्येक आवेदित पद हेतु आवेदन पत्र पृथक-पृथक लिफाफे में उपरोक्तानुसार पद का उल्लेख करते हुये प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेंगा |
- एक ही आवेदन पत्र में एक से अधिक पद उल्लेखित होने पर आवेदक द्वारा प्रथमतः उल्लेखित पद हेतु आवेदन स्वीकार किया जावेंगा |
- जन्मतिथि की प्रमाणिकता हेतु हाईस्कूल परीक्षा (10वीं) उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करें।
4. ऐसे अभ्यर्थी जो शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था में सेवारत है, उन्हे अपने नियोक्ता / विभाग प्रमुख के इस चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने की अनुमति / अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा। - आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25/10 /2024 कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे तक होगी। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।
Interested Candidate Can Read the Full Notification And important Link hare
PDF Download | Click hare |
Latest Updates | Click hare |
Whatsapp Group Link | Click hare |
Google Search keywords :
Cg new vacancy 2024,cg vacancy,cg vacancy 2024,cg job vacancy 2024,cg vyapam new vacancy,cg new vacancy,cg govt job vacancy 2024,cg new job vacancy 2024,cg job vacancy,cg patwari new vacancy,cg anganbadi new vacancy,cg vyapam upcoming vacancy 2024,cg forest guard new vacancy,cg psc new vacancy,cg upcoming vacancy 2024,cg crpf new vacancy,cg police new vacancy,job vacancy 2024,cg railway new vacancy,cg government job vacancy 2024