Swami Atmanand School Recruitment 2024

By admin

Published on:

Swami Atmanand School Recruitment 2024 Apply Online Form

भर्ती का नाम : स्वामी आत्मानंद शिक्षक भर्ती

संस्था : स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल संचालन प्रबंधन समिति जिला – कोरबा (छ०ग० )

संक्षेप में विवरण : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में संविदा भर्ती प्रधानपाठक एवं सहायक शिक्षक (प्राथमिक) एवं
प्रधानपाठक एवं शिक्षक (पूर्व माध्यमिक) अन्य पदों पर भर्ती

Swami Atmanand School Recruitment 2024

Join WhatsApp

Join Now
प्रारंभ तिथिअंतिम तिथि
11/11/202426/11/2024

Swami Atmanand School Recruitment 2024 :

छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजनांतर्गत जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का संचालन हेतु प्रत्येक विद्यालय के लिए पृथक-पृथक गठित समिति को सौपा गया है। इन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति किया जाना है।

Swami Atmanand School Recruitment 2024 Overview

विद्यालयवार रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित अर्हता (योग्यता) रखने वाले इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से दिनांक 12.11.2024 से 26.11.2024 की रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाईन आवेदन जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in में दर्शित Google Form के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है । निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा। आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।

Swami Atmanand School Recruitment 2024 Vacancies

Swami Atmanand School Recruitment 2024

Swami Atmanand School Recruitment Eduction Eligibility, Salary

Swami Atmanand School Recruitment 2024
Image 01
Swami Atmanand School Recruitment 2024
Image 02

Swami Atmanand School Recruitment निर्देश एवं शर्ते

क्रमांकविवरण
1पदों की संख्या परिवर्तनीय होगी।
2अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है, और इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।
3अभ्यर्थियों को एक से अधिक पद के लिए अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
4अभ्यर्थियों द्वारा कोरबा जिले की वेबसाइट https://korba.gov.in पर प्रदर्शित गूगल फॉर्म के माध्यम से शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पद हेतु आवेदन दिनांक 26.11.2024 को रात्रि 11.59 बजे तक आमंत्रित किए जाते हैं। गूगल फॉर्म के माध्यम से किया गया आवेदन ही मान्य होगा, अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन अमान्य होगा।
5निम्नलिखित स्कूलों के लिए आवेदन अलग-अलग समिति द्वारा और प्रत्येक के लिए अलग-अलग आरक्षण लागू किया जाएगा:
(1) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पम्पहाउस
(2) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल हरदीबाजार
(3) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पाली
(4) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल करतला
(5) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल कटघोरा
(6) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पोड़ी उपरोड़ा
(7) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल कोरबी
(8) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पसान
(9) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल बालको
(10) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल तिलकेजा
(11) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल जमनीपाली
(12) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल गोपालपुर
(13) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल कुसमुण्डा
(14) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दीपका
(15) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल बांकीमोंगरा

Swami Atmanand School Recruitment संविदा भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया

1. चयन प्रक्रिया के सरलीकरण, कोविड 19 प्रोटोकाल के पालन, श्रम एवं संसाधन की बचत, अभ्यर्थियों की सुविधा तथा पात्र एवं उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की दृष्टि से एकीकृत आनलाईन आवेदन लिया जा रहा है। शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों हेतु पृथक-पृथक गूगल लिंक के माध्यम से आवेदकों द्वारा प्रत्येक विद्यालय हेतु पृथक-पृथक आवेदन किया जायेगा ।

ऑनलाईन आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश

  1. Gmail आईडी आवश्यक
    ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का Gmail आईडी (जैसे – xyz@gmail.com) होना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी के पास Gmail आईडी नहीं है, तो वह Google में जाकर अपनी Gmail आईडी बना सकते हैं।
  2. लैपटॉप/डेस्कटॉप का उपयोग करें
    ऑनलाइन फॉर्म भरते समय बेहतर अनुभव के लिए अभ्यर्थी Google Chrome का उपयोग करें। फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपने पास रखें।
  3. सही जानकारी भरें
    आवेदक को अपने दस्तावेज़ों के आधार पर ही Google Form भरना है और यह सुनिश्चित करना है कि किसी प्रकार की डेटा एंट्री में त्रुटि न हो, क्योंकि त्रुटि होने पर आवेदन अमान्य किया जा सकता है।
  4. जिला वेबसाइट पर जाएं
    ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए, अभ्यर्थी सबसे पहले जिले की वेबसाइट http://korba.gov.in पर जाएं।
  5. आवेदन फॉर्म के लिंक
    जिले की वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित 4 लिंक उपलब्ध हैं:
  • (31) व्याख्याता पद के लिए
  • प्रधानपाठक पू.मा.शा./शिक्षक पूर्व मा.शा. के लिए
  • प्रधानपाठक प्राथमिक शाला/सहा. शिक्षक के लिए
  • व्यायाम शिक्षक/कंप्यूटर/प्रयोगशाला सहायक/ग्रंथपाल/सहायक ग्रेड-02 एवं सहायक ग्रेड-03 के लिए अभ्यर्थी इन लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
  1. तकनीकी सहायता
    Google Form भरने में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर, अभ्यर्थी अपनी समस्या sageskorba@gmail.com पर भेज सकते हैं।
  2. सूचना अद्यतन
    चयन प्रक्रिया से संबंधित सभी निर्देश और जानकारी जिला कोरबा की वेबसाइट https://korba.gov.in पर अद्यतन की जाएगी। अतः अभ्यर्थियों को नियमित रूप से वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी जाती है।

नोट : अधिक जानकारी के लिए आप Official PDF को डाउनलोड करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

Post Name Apply Link
व्याख्याताhttps://forms.gle/5nBYkZcDyNNPcbzG6
प्रधानपाठक एवं सहायक शिक्षक (प्राथमिक)https://forms.gle/CfsMag2oNQiM595d8
प्रधानपाठक एवं शिक्षक (पूर्व माध्यमिक)https://forms.gle/hazQyE7cRhuZu3iN8
अन्य पदhttps://forms.gle/dUnV1one913ob61d9
PDF DownloadClick hare
Latest UpdatesClick hare
Whatsapp Group LinkClick hare

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment