New Vacancy in Chhattisgarh Accountant Recruitment
भर्ती का नाम : लेखापाल के पदों पर भर्ती
विवरण : समग्र शिक्षा कन्या आवासीय विधालयों मे लेखापाल के पदों पर भर्ती
संस्था का नाम : कार्यालय, कलेक्टर एवं मिशन संचालक, समग्र शिक्षा जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0)
प्रारंभ तिथि | अंतिम तिथि |
08/10/2024 | 22/10/2024 |
New Vacancy in Chhattisgarh information
कार्यालय कलेक्टर एवं मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला उत्तर बस्तर कांकेर के अंतर्गत संचालित जिले के 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालयों में पूर्णकालीक लेखापाल पद ( निश्चित मानदेय 25000/-) पर कार्य करने हेतु निम्नानुसार आवेदन आमंत्रित किया जाता है |
New Vacancy in Chhattisgarh Vacancies
Also Read : Cg Teacher Vacancy 2024
New Vacancy in Chhattisgarh Qualification
New Vacancy in Chhattisgarh Age Criteria
- आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश / निर्देश संविदा नियुक्ति के लिए लागू होंगे। आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के आधार पर की जायेगी।
New Vacancy in Chhattisgarh Terms and Conditions
- यह भर्ती कन्या विद्यालय होने के कारण महिला के लिए आरछित हैं |
- एक पद हेतु एक ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे, इच्छुक आवेदक यदि एक से अधिक पदों पर आवेदन करना चाहता हो तो स्कूलवार अलग अलग आवेदन करना आवश्यक है ।
- कांकेर जिला के निवासीयों को प्राथमिकता दी जावेगी, अभ्यर्थी ना मिलने की स्थिति में अन्य जिले के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे ।
- आवेदक द्वारा आवेदन हेतु समस्त आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न किया जाना आवश्यक है।
- आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है । सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न किया जाना होगा ।
- यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई निश्चित मानदेय पर होगी नियुक्ति अधिकतम 01 वर्ष के लिए होगी। तत्पश्चात आवश्यकता होने पर कार्य योग्यता, कार्यक्षमता एवं व्यवहार के आधार पर अथवा शासन के निर्देशानुसार दोनो पक्षों की सहमति से कार्य अवधि एक वर्ष के लिए निरन्तर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।
- अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा एवं कोई सूचना नहीं दी जावेगी। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम स्पष्ट उल्लेख किया जावे, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा ।
New Vacancy in Chhattisgarh Application Submission Process
- निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से कार्यालय, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा कक्ष क्रमांक 26, जिला पंचायत परिसर कांकेर, जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.) के नाम से दिनांक 22/10/2024 को साय. 5.00 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे । व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नही किये जायेंगे। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा |
Interested Candidate Can Read the Full Notification And important Link hare
PDF Download | Click hare |
Latest Updates | Click hare |
Whatsapp Group Link | Click hare |